नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पक्ष में उत्तरखंड बीजेपी, सीएम ने सौंपा समर्थन पत्र

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के पक्ष में उत्तराखंड भाजपा भी है। सोमवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत कई नेताओं ने उनके पक्ष में समर्थन पत्र अमित शाह को सौंपा। 


 

बता दें कि जेपी नड्डा को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना लगभग तय माना जा रहा है। दिल्ली भाजपा कार्यालय में नामांकन के वक्त अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

दोपहर बाद नड्डा को अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की जाएगी। परीक्षा पर चर्चा के बाद पीएम दोपहर बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे। निर्वाचण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पीएम मुख्यालय में ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। नड्डा से पहले अमित शाह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। नड्डा का चयन साढ़े पांच साल के लिए किया जाएगा।